पठानकोटः जिले में पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाकेबंदी करके सख्ती से चैकिंग की जा रही है। बीते दिन ही पुलिस द्वारा ऑपरेशन सील के तहत अलग-अलग जगहों पर 8 नाके लगाए और बाहरी राज्यों से आने वाले हर वाहन की गहनता से जांच की गई।
वहीं आज जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर पड़ते रावी दरिया पर 7 संदिग्ध व्यक्ति देखें गए। जिसके बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया। पुलिस द्वारा एक बार फिर से आज संदिग्ध व्यक्तियों के देखे जाने को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं जम्मू कश्मीर के साथ लगते सभी नाको पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले को लेकर एसएसपी खुद फील्ड में मौके का जायजा ले रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात पंजाब जम्मू सीमा पर स्थित रवि दरिया पर एक्सप्रेस हाईवे के चल रहे काम की सिक्योरिटी द्वारा कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। जिसकी जानकारी कर्मियों ने जम्मू पुलिस और पठानकोट पुलिस को दी। जिसके तहत पठानकोट पुलिस की ओर से इलाके में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई। जिसके बाद पंजाब जम्मू बॉर्डर पर रवि दरिया के पास सर्च अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अगर कोई शरारती आंसर है तो उसे काबू किया जा सके।
मामले की जानकारी देते हुए पठानकोट के एसएसपी ने कहा कि एक्सप्रेस हाईवे पर काम कर रही सिक्योरिटी की ओर से देर रात कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उसी के चलते पठानकोट में जम्मू की ओर से आने वाले रास्तों पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।