लुधियानाः जिले में आए दिन बेखौफ हमलावारों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं ताजा मामला खन्ना के रत्नहेड़ी इलाके में स्थित अंडर ब्रिज से सामने आया है, जहां सरेआम दो युवकों पर हमलावरों द्वारा तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। Punjab News: सरेआम अंडर ब्रिज पर दिखा गुंडागर्दी का नंगा नाच, 11 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो
Punjab News: सरेआम अंडर ब्रिज पर दिखा गुंडागर्दी का नंगा नाच, 11 पर मामला दर्ज, देखें वीडियो#BREAKING #fight #ludhiana #Sharp #VideoViral #TwitterDown #JioHotstar #KKRvsRCB #JanhviKapoor #ToxicTheMovie pic.twitter.com/m5nRwN7jXn
— Encounter India (@Encounter_India) March 22, 2025
वहीं घटना को लेकर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल, मॉडल टाउन के् निवासी रैश्व शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह दोस्त लाडी रत्नहेड़ी के साथ बाइक पर जा रहा था।
इसी दौरान अंडरब्रिज के पास कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में रैश्व और लाडी दोनों घायल हो गए। वहीं सिटी थाना के एसएचओ गुरप्रताप सिंह ने बताया कि नीतीश, हनी अरोड़ा, हर्ष बाटला, गुरुरूप, अबरोल, जतिन मिश्रा, सैम, राघव शर्मा, सागर, साहिल और एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।