चंडीगढ़ः महिला कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा की तरफ कूच करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। जहां कांग्रेस नेताओं की पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुई। पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए पानी की बौछारे छोड़ी। बताया जा रहा है कि आज ‘आप’ सरकार द्वारा महिलाओं को 1100 रुपये दिए जाने के वादे पर महिला कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। प्रोटेस्ट कर रही कांग्रेस की महिला वर्करों पर पानी की बौछारें से कुछ महिलाएं घायल भी हुई हैं। दरअसल, पंजाब सरकार का बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई। जैसे ही राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया सभा को संबोधित करने लगे, विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया और कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया।
किसान आंदोलन के बीच हुई पंजाब पुलिस की कार्रवाई और पटियाला में कर्नल व उनके बेटे के साथ हुई मारपीट को लेकर विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने ये वॉकआउट किया गया। गवर्नर कटारिया ने अपने भाषण में नशे के खिलाफ कार्रवाई का भी जिक्र किया। इसके अलावा उन्होंने AAP सरकार के 3 साल के कामों का ब्योरा दिया। भाषण के बाद 2.30 बजे तक सत्र को स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा में सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने जय जवान, जय किसान के नारे लगाने शुरू किए और बाहर निकल आए।