अमृतसरः मोहाली मे हुए कांड के बाद सेहत विभाग की टीमे हरकत मे आती नजर आ रही है। आज जिला सेहत विभाग की टीम ने शहर में छापेमारी कर चाप व मोमोज तैयार करने वाली फैक्ट्रियों पर दबिश दी। इस दौरान रामबाग स्थित एक थौक दुकान पर छापामार चाप व मोमोज के सैंपल भरे गए। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमनदीप सिंह व सतनाम सिंह और उनकी टीम ने की है।
विभागीय जांच में सामने आया कि दुकानदार की ओर से खाद्य सुरक्षा लाइसेंस नहीं लिया गया था और न ही दुकान मे सफाई थी। इसके बाद टीम ने अनगढ़ में चाप बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर छापामारी की। जिसके बाद दोनों फैक्ट्रियों को सील कर चाप के सैंपल लिए गए।
बता दे कि मोहाली मे मोमोज फैक्ट्री में कुत्ते का सिर मिलने के बाद फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के हाथ पाव फूल गए थे। जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए सरकार ने सेहत विभाग को सख्त निर्देश जारी किये है।