अमृतसरः किसानों द्वारा आज पंजाब भर में रोष पाया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा पंजाब में माहौल ना खराब हो इसके लिए सख्त कार्रवाई की जा रही है। वहीं मजदूर संघर्ष समिति द्वारा रंजीत एवेन्यू दशहरा ग्राउंड में हजारों की संख्या में किसान एकत्रित हुए और उन्होंने बीते दिन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हुई कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के कहने पर सीएम भगवंत मान की सरकार ने किसानों को बातचीत के बहाने बुलाकर उन्हें डिटेन किया है। उन्होंने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है। पहले जब भी दुश्मन देशों के साथ युद्ध होता था, तो भरोसा करते हुए बातचीत होती थी।
पहली बार हुआ है कि आप सरकार ने केंद्र सरकार के कहने पर शंभू बार्डर और खनौरी बार्डर पर किसानों और मजदूरों के खिलाफ कार्रवाई की। बीते दिन बॉर्डर पर की गई कार्रवाई से उनका लाखों रुपए का हमारा सामान खराब हो गया। किसानों ने कहा कि आने वाले समय में पुतले फूंके जाएंगे। आज हजारों की संख्या में किसानों द्वारा पंजाब भर में धरने चल रहे हैं, जिनमें अमृतसर भी शामिल है। उनकी मांग है कि प्रशासन ने जिन नेताओं को गिरफ्तार किया हैं, उन्हें तुरंत रिहा किया जाए। वहीं बॉर्डर पर जो सामान खराब हुआ है, उसकी भरपाई की जाए।
