डल्लेवाल को भारी फोर्स में लेकर आई पुलिस: सूत्र
जालंधर, ENS : किसानों की केंद्र के साथ मीटिंग बीते दिन बे-नतीजा रही। मीटिंग के बाद पंजाब पुलिस ने एक्शन लेते हुए बॉर्डर से किसानों के लगे टेंट उखाड़ दिए और कई किसान नेताओं को पुलिस ने डिटेन कर लिया। पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर , जगजीत सिंह डल्लेवाल को भी हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारी फोर्स के साथ पुलिस डल्लेवाल को देर रात 2:00 बजे जालंधर के पिम्स अस्पताल में लेकर आई है।
हालांकि डल्लेवाल के पिम्स अस्पताल में लेकर आने के मामले में पुलिस अधिकारी कोई पुष्टि नहीं कर रहा, लेकिन पिम्स अस्पताल में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है जिसकी वीडियो भी सामने आई है। देर रात अस्पताल में कुछ गाड़ियां गई है। इस दौरान अस्पताल में मरीजों के परिजनों को पुलिस द्वारा अंदर नहीं जाने दिया जा रहा, जिसके कारण उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं आज सुबह भी देखा जा सकता है कि अस्पताल के बाहर भारी मात्रा में पुलिस तैनात है। डल्लेवाल को पिम्स अस्पताल मैं दाखिल करने को लेकर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है, जिसको लेकर कोई भी अधिकारी डल्लेवाल के पिम्स अस्पताल में भर्ती होने को लेकर बयान नहीं दे रहा।