ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में ‘स्वच्छ शहर -समृद्ध शहर, सेवा पोर्टल के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शहरी निकायों द्वारा सात तरह की सेवाएं दी जाएंगी ऑनलाइन की विस्तृत जानकारी अक्षय टंडन – नोडल अधिकारी- शहरी विकास विभाग ने बताया कि 10 फरवरी, 2025 से शुरू हुआ स्वच्छ शहर – समृद्ध शहर अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों जैसे लोगों को सूखे- गीले एवं हानिकारक कचरे के बारे में जागरूकता,सफाई मित्रों द्वारा लक्षित क्षेत्रों में चलाए जा रहे व्यापक सफाई अभियान तथा स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा डोर टू डोर सर्वे के साथ साथ आज नगर निगम के द्वारा वार्ड 8 में सिटीजन सेवा पोर्टल एवं समाधान (शिकायत निवारण) शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नगर परिषद की अध्यक्षा पुष्पा देवी ने अध्यक्षता की।
शहरी विकास विभाग शिमला से आए स्वच्छ शहर – समृद्ध शहर के ऊना जिला के नोडल अधिकारी अक्षय टंडन रहे मौजूद।
इस शिविर में स्वच्छ शहर – समृद्ध शहर के नोडल अधिकारी अक्षय टंडन ने शहरी निकायों द्वारा सिटीजन सेवा पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली 7 तरह की सेवाओं के बारे में जिसमें गार्बेज आई०डी०, संपति कर, पालतू पैट्स का पंजीकरण, म्युनिसिपल शिकायत निवारण, मकम्युनिटी हाल एवं ग्राउंड की बुकिंग आदि सिटीजन पोर्टल के माध्यम से सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने सिटीजन पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि स्वच्छ शहर – समृद्ध शहर के अंतर्गत शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए घरेलू तथा व्यवसायिक स्थानों पर जाकर दिन प्रतिदिन कचरे के बेहतर निस्तारण में आने वाली समस्याओं के बारे में शिकायतों को सुना गया तथा उनमें से कुछ का समाधान मौके पर किया गया । इस दौरान सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए गए।
इस दौरान जनता से अपील की जाती है कि अपने ऊना शहर को स्वच्छ एवं समृद्ध बनाने हेतू समाधान शिविरों में बढ़ चढ़ कर भाग लें तथा अपनी शिकायतों के साथ साथ सुझाव भी दें तथा शहर को स्वच्छ रखने के लिए अपनी सहभागिता भी निभाएं। इस शिविर में स्वयं सहायता समूहों जिसमें बाबा बाल, शैल पुत्री एवं स्थानीय निवासियों के साथ साथ नगर निगम से सामाजिक विकास विशेषज्ञ मनोज शर्मा, आदित्य पाठक, अंजू सोनी, अंबिका गौरी शर्मा, राजविंदर कौर, मानवी, रेखा, पूनम, नेहा आदि ने भाग लिया।