ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल वंगाणा के अंतर्गत आते गांव सोहारी के चार युवक 18 मार्च को जंगल की ओर घूमने गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उनके परिजनों ने युवकों की तलाश शुरू की। परंतु दो युवक जंगल में मिल गए जबकि एक युवक की खड्ड में डूबने से मौत हो गई थी जिस का शव खड्ड किनारे मिला परन्तु एक लापता था जिस का शव सुबह खड्ड से बरामद हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला ऊना में थाना बंगाणा के अंतर्गत आते गांव सोहारी के दो युवकों की खड्ड में डूबने से माैत हो गई है। बीते रोज सोहारी गांव के चार युवक जंगल की ओर घूमने गए थे। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उनके परिजनों ने युवकों की तलाश शुरू की।
तलाश के दौरान दो युवक देर रात जंगल में मिल गए, जबकि दो युवकों के शव खड्ड से बरामद किए गए। इन नवयुवकों में अद्विक (16 वर्ष) पुत्र हिमांशु परमार, वार्ड नंबर-2 सोहारी का शव रात करीब 10:30 बजे के बीच खड्ड में मिला। वहीं दूसरे युवक सक्षम का शव बुधवार सुबह 11 बजे के करीब मिला है। शव को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के शवगृह में रखा गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।