जालंधर, ENS: कोट सदीक में कार पलटने की घटना सामने आई है। जहां बेकाबू कार दुकान में घुस गई। इस घटना को लेकर व्यक्ति ने कहा कि रमेश नामक व्यक्ति की लेडी गारमेंट की दुकान है, जहां अक्सर भारी मात्रा में लोग सामान लेने के आते है। इस दौरान बेकाबू होकर लेंसर दुकान में घुस गई और उसके बाद पलट गई। घटना के दौरान गनीमत यह रही कि दुकान पर कोई ग्राहक नहीं थी। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार की रफ्तार तेज थी और बेकाबू होकर कार दुकान में घुस गई।
गाड़ी में 3 नौजवान थे और तीनों नाबालिग थे। कार चालकों ने बताया कि वह पेपर देकर लौट रहे थे। इस दौरान बेकाबू कार दुकान में घुसने को लेकर लोगों ने हड़कंप मच गया। लोगों ने नाबालिगो को कार ना चलाने देने की अपील की है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
मौके पर थाना भार्गव कैंप के एएसआई सतपाल सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कोट सदीक के पास गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। मौके पर आकर देखा तो गाड़ी दुकान में घुस गई थी। इस दौरान जांच में पता चला कि गाड़ी का टायर फटने से यह हादसा हुआ है। लोगों के मुताबिक एक बच्चा मौके से फरार हो गया, जबकि 2 मौके पर मौजूद है, दोनों के नाम हरमन और तुषार हैं। कार में 17 से 18 साल के युवा मौजूद थे, जोकि थिंक कालोनी में जा रहे थे और एक्लेव से आ रहे थे। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।