लुधियानाः पंजाब पुलिस द्वारा युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज पुलिस ने रायकोट के पास गांव बुर्ज हरि सिंह में एक ड्रग तस्कर के खिलाफ एक्शन लिया है। इस दौरान पुलिस ने तस्कर की इमारत पर चला बुलडोजर चलाकर इमारत को गिरा दिया है। जानकारी देते हुए एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार और डीजीपी के आदेशों पर नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है।
उसी के तहत आज यह कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आया कि तस्कर ने पंचायती जमीन पर घर बनाया हुआ था। कबड्डी खिलाड़ी गुरजीत सिंह ने कहाकि उक्त तस्कर द्वारा पंचायती जमीन पर घर बनाया हुआ था और वह काफी लंबे समय से नशे की तस्करी कर रहा था। इस मामले को लेकर गांव वासियों द्वारा कई बार शिकायते भी दी गई थी, लेकिन आज पुलिस ने तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके घर को धवस्त किया है।