लुधियानाः जिले के पश्चमी हलके में आप पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद सीट खाली हो गई थी। जिसके बाद अब होने वाले उपचुनाव में आप सासंद पार्टी ने संजीव अरोड़ा को टिकट दे दी है। जबकि अन्य पार्टियों ने अभी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री भरत भूषण आशु ने होने वाले उपचुनाव को लेकर टिकट की दावेदारी ठोक दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो जारी करके चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब एक बार फिर से हलके में होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है।

दरअसल, आशु ने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ मीटिंग करते समय की फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि लुधियाना पश्चिमी की आवाज, इस बार आशु बदलेगा रिवाज। फिलहाल अभी कांग्रेस हाईकमान ने अपना कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। दूसरी ओर लुधियाना पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा ने आशु पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार द्वारा जो केस आशु पर दायर किया है, वह अभी चल रहा है। उन्हें उस केस में कही से कलिन चिट नहीं मिली। मुख्यमंत्री मान के इस बयान के बाद आशु ने भी मान के इस बयान पर निशाना साधा। भारत भूषण आशु ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को चुनौती दी है कि वे लुधियाना के लोगों से वोट मांगने आने से पहले अपनी उपलब्धियां गिनाएं।
आशु ने कहा कि आप के दोनों नेताओं से कहा कि”लुधियाना पश्चिम में आपका स्वागत है, इस क्षेत्र का मैं 2 बार प्रतिनिधित्व कर चुका हूं। आप फिर से वादे, वादे और वादे करते नजर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी यही करती आ रही है, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं कर रही है। आशु ने उनसे कहा कि पंजाब और खासकर लुधियाना के लोग पिछले वादों के बारे में जवाब मांग रहे हैं, न कि किसी नए वादे के बारे में। उन्होंने उन्हें पंजाब की हर महिला से किए गए 1000 रुपए के वादे की याद दिलाई, जो राज्य में आप सरकार के तीन साल बाद भी उन्हें नहीं मिला है। कई अन्य मुद्दों पर भी आशु ने केजरीवाल, आप पार्टी और सीएम मान को घेरा है।