जालंधर, ENS: जालंधर-लुधियाना हाईवे पर 5 गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात परागपुर के सामने एक साथ 5 गाड़ियां टकरा गईं। घटना में 2 लोग घायल हो गए। वहीं इस भीषण सड़क हादसे में गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई और टीम ने गाड़ियों को हाईवे से हटवाकर ट्रैफिक को सुचांरू ढंग से चलाने का काम किया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए कार चालक सतीश ने बताया कि वे किसी काम से लुधियाना की तरफ जा रहे थे।
इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। सतीश के अनुसार जब उन्होंने उतर कर देखा तो उसमें पुलिस कर्मचारी मौजूद था और खुद को होशियारपुर का एसएचओ बता रहा था। उन्होने कहा कि घटना में एक के साथ एक करके 5 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इन गाड़ियों में से एक गाड़ी में फैमिली थी। हादसे को लेकर फैमिल के साथ मौजूद बच्चे डर गए और रोने लगे। घटना के दौरान उक्त कार चालक बच्चों को लेकर वहां से चला गया।
दरअसल, उसकी गाड़ी का बंपर ही टूटा था, लेकिन बाकी गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी कि वह चलने की हालत में नहीं थीं। वहीं घटना स्थल पर पहुंची एसएसएफ की टीम ने हादसे में दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड पर करवाया। तब तक लंबा जाम लग चुका था। उसे खुलवाने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार चालकों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।