561 ग्राम हेरोइन के मामले मे हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार
अमृतसर: DIG सतिंदर सिंह के नेतृत्व मे असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद भाई अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को अमृतसर देहात पुलिस अजनाला लेकर आएगी। जिनमें अमृतपाल सिंह के साथी बसंत सिंह, भगवंत सिंह बाजेखाना, गुरमीत सिंह बुक्कनवाला, सरबजीत सिंह कलसी, रणजीत सिंह कलसी, गुरिंदर पाल सिंह गुरी औजला, हरजीत सिंह उर्फ चाचा और कुलवंत सिंह शामिल हैं। इन्हें अजनाला पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार कर अजनाला लाया जाएगा और माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
इसके साथ ही अमृतसर देहात पुलिस ने दो हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार कर एक नारको-आतंकी हवाला रैकेट का पर्दाफाश कर आरोपियों के कब्जे से HP लैपटॉप और भारतीय तथा विदेशी मुद्रा बरामद की है। DIG बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा 561 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामले की चल रही जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने सुखजीत सिंह और रणबीर सिंह नामक दो हवाला ऑपरेटरों और अन्य ड्रग सप्लाई चैन के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया था।
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों आरोपी नशों की तस्करी से जुड़े गैर-कानूनी वित्तीय लेन-देन की गतिविधियों में सहायता कर रहे थे। इस मामले में आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगियां होने की संभावना है। पुलिस टीम ने अमृतसर के इंडिया गेट, छेहरटा से दोनों हवाला ऑपरेटरों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17.60 लाख रुपये और 4000 (अमेरिकी डॉलर) बरामद किए हैं। इस हवाला नेटवर्क में अन्य संबंधों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।