अमृतसर: जिले के गांव महिता अधीन आने वाले इलाके के होले मोहल्ले में संगत के लिए लंगर के दौरान गैंगवार होने का मामला सामने आया था। जिसमें वरिंदर पाल सिंह उर्फ विक्की की मौत हुई थी। इस मर्डर की जिम्मेवारी डोनी, मनु घनश्याम पूरिया और अमर सिंह खब्बे राजपूतों नामक व्यक्तियों ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टरो को गिरफ्तार किया है।
डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिंदर पाल सिंह विक्की की हत्या मामले में देहात पुलिस ने आज दो गैंगस्टरों को को सोलन से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर बिशंबर जीत सिंह और शरणजीत सिंह के रूप में हुए हैं। इनके साथी बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार करना अभी बाकी है।
पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर अमृतसर ला रही थी। जब रिकवरी के लिए ब्यास के पास पहुंचे, तो गैंगस्टर बिशंबरजीत सिंह और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ, जबकि गैंगस्टर बिशंबर के पैर में गोली लगी है। जिसे बाबा बकाला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश मे छापेमारी कर रही है।