बठिंडा : तलवंडी साबो के अंतर्गत आने वाले लेलेवाल गांव में एक बार फिर किसान और प्रशासन आमने-सामने हो गए।प्रशासन की ओर से एक निजी कंपनी द्वारा खेतों में गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। जिसका किसानों ने विरोध किया। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के किसान बड़ी संख्या में गांव लेलेवाला पहुंचे। जिसके बाद किसानों के विरोध के कारण काम रोक दिया गया था। बता दें कि कुछ दिन पहले पुलिस प्रशासन और किसानों के बीच झड़प हुई थी और हाथापाई भी हुई थी।
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को प्रशासन से लिखित में समझौता मिल रहा है कि अगर किसानों के खेतों में गैस पाइपलाइन है तो किसानों को 20 से 23 लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए, लेकिन प्रशासन मुआवजा नहीं दे रहा है और खेतों में जबरदस्ती गैस पाइपलाइन बिछाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिसका हमने पहले भी विरोध किया था और प्रशासन ने काम रुकवा दिया था।
लेकिन आज प्रशासन के दबाव के चलते फिर काम शुरू हो गया है। जैसे ही हमारे संगठन को इसकी जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में किसान गांव में पहुंच गए और काम रुकवा दिया। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिल जाता, हम अपने खेतों में गैस पाइपलाइन नहीं बिछाने देंगे। इस दौरान किसानों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए।