अमृतसर : पुलिस ने हैंड ग्रेनेड और नशा तस्करी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों सहित 6 को अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि बब्बर खालसा ग्रुप से जुड़े छह आरोपियों को अमृतसर की अदालत में पेश किया गया। इस संबंध में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी।
जिसमें उन्होंने बताया कि तीन युवक नेपाल सीमा के रास्ते विदेश भागने की कोशिश कर रहे थे और अमृतसर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि 6 आरोपियो को माननीय अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि छेहटा थाने में हैंड ग्रेनेड और नशा तस्करी मामले में वांछित तीन लोगों को नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया गया तथा उनके तीन अन्य साथियों को अमृतसर की अदालत में पेश किया गया।
जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और रिमांड के दौरान उनसे और भी सख्ती से पूछताछ की जाएगी। इस दौरान गिरफ्तार किए गए छह युवकों में से एक के परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बेटा पिछले नौ महीने से अमृतसर फतेहपुर जेल में बंद है और उसे जेल से बाहर निकालकर अवैध रूप से नशा तस्करी और हैंड ग्रेनेड मामलों में फंसाया जा रहा है और पुलिस खुलेआम हमारे साथ धक्केशाही कर रही है।