फिरोजपुरः युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत पुलिस नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते फिरोजपुर में भी पुलिस ने नशा तस्कर द्वारा नशा बेचकर बनाए गए घर पर बुलडोजर चलाया। करीब 125 करोड़ रुपए की 25 किलो हेरोइन के मामले में आरोपी नशा तस्कर चरणजीत सिंह उर्फ चना के खिलाफ मामला दर्ज था। इस के साथ आरोपी 3 मुकदमों में वांटेड है।
एसपी फिरोजपुर भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त नशा तस्कर चरणजीत सिंह उर्फ चना के घर पर बुलडोजर चलाया गया है। इस नशा तस्कर पर 3 मुकदमे दर्ज हैं जिसमें एक मुकदमा 125 करोड़ रुपए की 25 किलोग्राम हेरोइन का भी दर्ज है जिसमें इसे 14 साल की कैद की सजा हुई थी। 7 साल सजा काटने के बाद यह नशा तस्कर जमानत पर रिहा हुआ था, लेकिन बाहर आने के बाद इसने फिर नशे का कारोबार करना शुरू कर दिया था। इस दौरान इस पर 2 केस दर्ज हुए थे जिसमें यह फरार चल रहा है।
इसी को लेकर आज इसके घर पर कार्रवाई की गई है। इस आरोपी ने फॉरेस्ट विभाग की एक एकड़ जमीन पर भी कब्जा कर रखा था जिस पर आज कब्जा छुड़वाया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी रहेगी। अब तक नशा तस्करों की 32 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सीज की जा चुकी है और 8 से 10 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी सीज करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।