अमृतसरः आम आदमी पार्टी के सुप्रिमो अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ अमृतसर में 2 दिन के दौरे पर हैं। इस दौरान वह जिले के विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। आज केजरीवाल सीएम भगवंत मान के साथ श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए। इस दौरान एक व्यक्ति ने सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल का कड़ा विरोध जताया।
Golden Temple पहुंचे केजरीवाल और भगवंत मान का व्यक्ति ने किया विरोध, देखें Video#Encounter #news #VIDEO #viralvideo #Twitter #goldentemple #Amritsar #protest pic.twitter.com/XZSc7oLpfQ
— Encounter India (@Encounter_India) March 16, 2025
एक व्यक्ति ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में न्याय न मिलने के विरोध में एक पोस्टर लगाकर दरबार साहिब के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यक्ति ने सीएम मान और अरविंद केजरीवाल को खरी खोटी सुनाई। उसने कहा कि इतनी देर हो जाने के बावजूद भी बेअदबी के मामले में न्याय नहीं मिला है। उसने कहा कि सरकारे सिर्फ दिखावे के लिए यहां आती हैं लेकिन हकीकत में कुछ नहीं करती। इस दौरान पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और गुरुद्वारा परिसर से दूर ले गए।