जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। दिन दहाड़े चोरों द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं ताजा मामला जेएमपी फैक्टरी के पास से सामने आया है, जहां शराब के ठेके के बाहर लोगों ने चोर को काबू किया। लोगों ने चोर की जमकर छित्तर परेड की। मिली जानकारी के अनुसार चोर राहगीर का मोबाइल छीनकर भाग रहा था, जिसके बाद राहगीर ने शोर मचा दिया और लोगों की मदद से चोर को काबू कर लिया गया।
लोगों ने चोर की जमकर छित्तर परेड करने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस चोर को काबू करके थाने ले गई। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने कहा कि वह ठेके पर काम करता है और वह फोन पर बात करता हुआ ठेके पर आ रहा था।
इस दौरान बाइक पर सवार चोर ने उसका फोन छीनने की कोशिश की। जिसके बाद चोर का पीछा करके श्री देवी तालाब के बाहर से काबू कर लिया गया। चोर के कब्जे से जो बाइक बरामद की गई है,उसका नंबर भी साफ दिखाई नहीं दे रहा, दरअसल, नंबर के अक्षर को मिटाया गया है। ऐसे में लोगों को शक है कि चोर के कब्जे से बरामद किया बाइक भी चोरी का है।