होशियारपुरः जिले के हलका चब्बेवाल के अंतर्गत आते गांव जट्टपुर में सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां आज सुबह 2 बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, सुखविंदर सिंह अपने गांव जट्टपुर से चब्बेवाल अड्डे पर कुछ सामान लेने के लिए घर से निकला था। तभी चंडीगढ़ की ओर से आ रही एक ब्रीजा गाड़ी ने होशियार से आ रही कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद ब्रीजा गाड़ी की टक्कर मोटरसाइकिल से हो गई। हादस में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
चश्मदीदों ने बताया कि ब्रीजा गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद ब्रीजा गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गुस्साए युवक के परिजनों ने होशियारपुर-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत करवाया।
घटना की जानकारी देते हुए एसएचओ चब्बेवाल जगजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अड्डा जट्टपुर में कोई सड़क हादसा हुआ है। जिसकी सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। लेकिन फरार चल रहे ब्रीजा गाड़ी ड्राइवर को कुछ दूरी से गिरफ्तार कर लिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल होशियारपुर में भेज दिया है। घटना को लेकर पुलिस ने परिवार को ड्राइवर के खिलाफ कानूनी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों द्वारा जाम को खोल दिया गया।
