चंडीगढ़ः पंजाब सहित 9 राज्यों में केंद्र की ओर से अलर्ट जारी किया गया। दरअसल, केंद्र सरकार के के मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने बर्ड फ्लू (H5N1) को लेकर राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। मंत्रालय की सचिव अलका उपाध्याय की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया है कि एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस ने भारत में अपना रास्ता बना लिया है। संक्रमित चिकन खाने वाले लोग वायरस से संक्रमित हो सकते हैं।
मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है, ‘जनवरी 2025 से 9 राज्यों में एवियन इन्फ्लूएंजा (H5N1) वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें सरकारी स्वामित्व वाले पोल्ट्री फार्म भी शामिल हैं। इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। सभी सरकारी, वाणिज्यिक और बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मों को जैव सुरक्षा उपायों को सुदृढ़ करना होगा।’ केंद्र सरकार की ओर कहा गया है कि सभी सरकारी पोल्ट्री फार्मों का जल्द से जल्द बायोसिक्योरिटी ऑडिट किया जाए और खामियों को तुरंत दूर किया जाए।
इसके अलावा, बायोसिक्योरिटी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और असामान्य मृत्यु दर की समय पर रिपोर्टिंग के लिए पोल्ट्री फार्म कर्मियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए जाने चाहिए। राज्यों से एवियन इन्फ्लूएंजा से निपटने के लिए नेशनल एक्शन प्लान का सख्ती से पालन करने, क्विक रिस्पॉन्स टीमों को सक्रिय करने और वेटरनरी और लैब्स की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है। केंद्र ने कहा है कि इन उपायों पर तत्काल ध्यान देने से एवियन इन्फ्लूएंजा के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।