बठिंडाः मलोट रोड पर चौकीदार के कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों दोषी बठिंडा के रहने वाले है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी-2 ने बताया कि बीते दिन बठिंडा के मलोट रोड पर एक चौकीदार का कत्ल कर दिया था, जिसके संबंध में हम मृतक चौकीदार के परिवार के सदस्य के बयान पर अनजान पर कत्ल का मामला दर्ज किया था।
असल में दोनों दोषी ड्राइवर हैं और ट्राला चलाते हैं। बीती रात वह मलोट रोड से गुजर रहे थे, तब चोरी करने के इरादे से एक खोखे में घटना को अंजाम देने लगे। जिसका चौकीदार ने विरोध किया। इस मामले को लेकर दोनों दोषियों ने चौकीदार का कत्ल कर दिया और घटना स्थला से फरार हो गए। इस संबंध में विभिन्न टीमों का गठन किया और दोनों दोषियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।