छत्तीसगढ़ः जिले में राज्य सरकार ने आज जारी किए जा रहे बजट लोगों को बड़ी राहत दी है। जारी किए जा रहे बजट में सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं। विष्णुदेव साय की सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य में पेट्रोल के दाम कम किए जाने का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 1 रुपये की कटौती की गई है।
वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए और भी कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने अपने बजट भाषण में मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना का शुभारंभ किए जाने का ऐलान किया। इसके अलावा PM Awas Yojna के हितग्राहियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन, 5 एकड़ तक भूमि वालों को भी इसका लाभ मिलेगा। New Raipur में 100 एकड़ में मेडिसिटी डेवलप करने की भी घोषणा की गई है। सरकार की ओर से बजट में होम स्टे पॉलिसी के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने का ऐलान भी किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य के तमाम शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार चल रह ही है। राजधानी रायपुर में एक लीटर पेट्रोल 100.45 रुपये का बिक रहा है, तो राजनांदगांव में ये 100.85 रुपये प्रति लीटर है। सरकार द्वारा बजट में किए गए ऐलान के बाद अब ये 1 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा और कई शहरों में इसकी कीमत 100 रुपये से नीचे आ जाएगी।
दरअसल, सोमवार को पेश किया गया Budget राज्य के इतिहास का पहला ऐसा बजट था, जो हस्तलिखित था और ये पूरे 100 पन्नों का था। बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ का बजट कंप्यूटर से टाइप किया हुआ ही पेश किया जाता था, लेकिन इस बार वित्त मंत्री ने बजट को खुद ही लिखा था। ओपी चौधरी ने अपने इस कदम को परंपरा और मौलिकता की तरफ एक कदम करार दिया।