अमृतसरः कोट खालसा फाटक पर ऑटो चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां बंद फाटक के बीच में स्कूली बच्चों से भरा ऑटो फंस गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि फाटक बंद पड़ा हुआ है और रेलवे लाइनों पर ऑटो बीच में फंस गया, वहीं सामने से ट्रेन आ गई।
रेलवे लाइन में फंसा बच्चों से भरा ऑटो, सामने से आ गई ट्रेन #railway #viralvideo #BigBreaking #BreakingNews #encounternews #INDvsAUS Oscars 2025 Rahul Gandhi pic.twitter.com/5O8rTz1fEE
— Encounter India (@Encounter_India) March 3, 2025
यह दुर्घटना ऑटो रिक्शा चालक की जल्दबाजी के कारण हो सकती थी। हालांकि लोगों द्वारा ऐसा भी कहा जा रहा हैकि गेटमैन ने जल्दबाजी में फाटक बंद कर दिया और ऑटो बीच में फंस गया। लेकिन यह लापरवाही जांच का विषय है। इस लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था।