अमृतसरः गुरु नानकपुरा इलाके में राजीनामा करवाने गए एक नौजवान से मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है। पीड़ित परिवार ने प्रेस कान्फ्रैंस कर इंसाफ की मांग की है। नौजवान ने बताया कि उसके दोस्त की एक्टिवा एक ट्रक के साथ टकरा गई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में काफी झगड़ा हुआ।
दूसरे पक्ष के लोग भी उसे जानते थे। इसलिए वह उनका राजीनामा करवाने चला गया। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया और उसके साथियों के साथ मारपीट की। जख्मी हालत में उसे अस्पतला दाखिल करवाया गया। इस संबंधी पुलिस को शिकायत दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इस संबंधी पुलिस अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि 31 जनवरी की रात को हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जख्मी युवक की रिपोर्ट आनी बाकी है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।