चंडीगढ़ : पंजाब सरकार एक तरफ जहां नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं, युवाओं को नौकरियां देने से साथ ही विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इसी के तहत आज रविवार को CM भगवंत मान होशियारपुर पहुंचे। उन्होंने जहान खेला में 2493 पुलिस मुलाजिम की पासिंग आउट परेड में शिरकत की। इस मौके उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस में दस हजार नए पद सृजित होंगे। मान ने कहा कि यह भर्ती विभिन्न पदों पर होगी। इसके लिए जल्दी ही कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव लाया जाएगा। वहीं उन्होंने देश विरोधी ताकतों को नसीहत दी कि पंजाब में नफरत के बीज बीजने की कोशिश न करना, यहां नफरत के बीज नहीं उगते हैं।
हमारे सारे त्योहार सभी कम्युनिटी के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते है। उन्होंने जवानों को नशा मुक्ति में सहयोग की अपील की है। इस मौके पंजाब के डीजीपी गौरव यादव पासिंग आउट परेड में शामिल जवानों काे कहा कि आप मेरिट पर सलेक्ट हुए हो। जहां पर आप काम करो, वहां पर लोगों को इंसाफ देना है। मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि पूरी तरह ट्रेंड जवान हमारी पुलिस में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब हमें सरकार द्वारा शुरू की गई नशा मुक्ति मुहिम में अपना योगदान देना है।
जवान साइबर फ्रॉड से निपटने में माहिर इस मौके सीनियर पुलिस अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया गया कि यह ट्रेनिंग सेंटर बहुत अहम है। यहां से केवल पंजाब ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों की पुलिस को भी ट्रेनिंग दी जाती है। सेंटर 1947 बना था। यहां से झारखंड व उत्तराखंड के मुलाजिम भी ट्रेनिंग दी गई है। यहां की क्षमता 2 हजार से अधिक है। जवानों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जाती है। मुख्य रूप से 1190 टेक्निकल विंग, लॉ आफिसर व कंपयूटर इंजीनियर को टेक्निकल ट्रेनिंग दी गई है। अब सारे मुलाजिम जिलों में काम करेंगे। आर्म्ड फोर्स में 656, व जिला फोर्स 631 जहां से ट्रेनिंग दी गई।