जालंधरः महानगर में पुलिस और बदमाशों में गोलियां चलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं रविवार फिर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार सुच्ची पिंड के पास सुबह-सुबह पुलिस और सोनू खत्री गैंग में मुठभेड़ हो गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान खत्री गैंग के 2 गुर्गों को गोली लगी है, जिससे दोनों जख्मी हो गए। एनकाउंटर के दौरान पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर भी मौके पर मौजूद थी। सीपी धनप्रीत कौर ने बताया कि दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर थे। गोली लगने से दोनों जख्मी हो गए है। बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया जा रहा है। वहीं एनकाउंटर के बाद पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। सीपी धनप्रीत कौर का चार्ज संभालने के बाद बदमाशों के खिलाफ पहला एनकाउंटर है।
जानकारी के अनुसार CIA स्टाफ को जानकारी मिली थी कि सोनू खत्री गैंग के कुछ गुर्गे इलाके के छिपे हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से पुलिस द्वारा उन पर नजर रखी जा रही थी। आज जब पुलिस उन्हे पकड़ने गई तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। यह भी पता चला है कि उन्होंने पिछले दिनों जम्मू में एक सब-इंस्पैक्टर की हत्या की थी और वह जालंधर में किसी घंटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे। इसकी भनक पुलिस को लग गई और फिलहाल दोनों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। दोनों गुर्गों से हथियार भी बरामद हुए हैं।