मोगाः विकास के नाम पर नगर निगम बड़े-बड़े दावे कर रहा है, लेकिन इन दावों की पोल उस समय खुली जब एक आलू की भरी ट्राली सड़क में बने गड्ढे में धंस कर पलट गई। गनीमत रही की किसी भी तरह का जानी नुक्सान नहीं हुआ। ट्रैक्टर चालक का बाल बाल बचाव हुआ है।
मोगा शहर की ज्यादातक की सड़कों की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। आए दिन सड़कों की खस्ताहालत के चलते कई वाहन चालक गिर कर जख्मी हो रहे है। वहीं लोगों का कहना हैकि कई बार निगम को इन खस्ताहाल सड़कों के बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। जिसके चलते आज एक ट्राली गड्ढे में फंसकर पलट गई। वहीं ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह स्टोर में आलू रखने आए थे, रास्ते में गड्ढा था जिसके चलते उनकी ट्राली पलट गई और आलू बिखर गए।