मोहालीः पंजाबी गायक हरभजन मान ने कई चैनल को नोटिस जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार गायक की बेटी के बारे में झूठी खबरे फैलाने को लेकर हरभजन मान ने नोटिस जारी किया है। सोशल मीडिया पर मामले की जानकारी देते हुए मान ने लिखा कि पंजाब सेवक टीवी ‘पंजाब दी खबर’ ‘सुखजीतसिंह142’ और कुछ अन्य यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम हैंडल ने मेरी बेटी के बारे में पूरी तरह से झूठी और अपमानजनक खबरें फैलाई हैं।

उन्होंने कहा कि किसी की बेटी या बेटे के बारे में झूठी या गलत खबर फैलाना अनैतिक है। ऐसा करने से बेटी या बेटे सहित परिवार और संबंधित पक्षों पर मानसिक और शारीरिक रूप से बुरा प्रभावित हो सकते है। मान ने कहा कि मैं हमेशा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए खड़ा हूं। जिसके चलते मैंने उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है जिन्होंने मेरी बेटी के बारे में झूठी खबरें फैलाईं। मुझे उम्मीद है कि मेरा कदम उन गलत इरादे वाले लोगों के लिए एक सबक होगा।

View this post on Instagram