अमृतसरः पंजाबभर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अमृतसर देहाती के कई इलाकों में भी शनिवार को पुलिस टीमों की ओर से सर्च आपरेशन चलाया गया। इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एडीजीपी एमएफ फारुकी ने बताया कि देहाती क्षेत्रों में नशे के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया। देहात के छह सब डिवीजनों में एसएसपी, दो एसएसपी व आठ डीएसपी की अगुआई में चलाए गए अभियान में 500 पुलिस मुलाजिमों ने हिस्सा लिया।
एडीजीपी फारुकी ने बताया कि नशे के चेन को तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए संपर्क अभियान चलाया जाएगा। अब नुक्कड़ बैठकें करके भी लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के हौसले को तोड़ने के लिए हर तरीके से प्रयास किए जाएंगे। अमृतसर क्षेत्र ज्यादातर देहाती बार्डर एरिया होने के कारण ड्रोन मूवमेंट बेहद ज्यादा है। इसे रोकने के लिए बीएसएफ और पंजाब पुलिस हर कोशिश कर रही है। आज के समय ड्रोन एक बड़ा खतरा है, लेकिन बीएसएफ और पुलिस इसे रोकने में लगी हुई है।