अंबाला: हरियाणा के अंबाला से गोलियां चलने की घटना सामने आई है, जहां कोर्ट परिसर में शनिवार सुबह एक के बाद एक कई गोलियां चली। घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कोर्ट परिसर के मुख्य गेट के पास अचानक हुई वारदात को लेकर सिटी थाना पुलिस जांच में जुटी है। काले रंग की स्कॉर्पियों में सवार हमलावारों की संख्या 3 से 4 बताई जा रही है।
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करके कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। घटना को लेकर जांच अधिकारी सुनील वत्स ने बताया कि मौके से 2 खोल और सिक्का बरामद हुआ है। इस फायरिंग में कोई भी जख्मी नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस तफ्तीश कर अपराधियों कि धरपकड़ और पहचान में जुट गई गई है। कोर्ट परिसर के जिस गेट के पास ये गोली कांड हुआ है। वहां कोर्ट का एक प्राइवेट चौकीदार खड़ा था, उसने पूरी घटना को विस्तार से बताया।
दूसरी ओर रणजीत नाम के इस प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वो गेट पर खड़ा था। उस दौरान गाड़ी में सवार होकर दो युवक गाड़ी से उतरे। जिनके हाथों में पिस्टल थी। उन्होंने एक के बाद एक 3 राउंड फायर किए, वो उन्हें रोकता रहा, लेकिन वो नहीं रुके। फायर करके वहां से चले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईडी की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।