मोहालीः पंजाब विधानसभा सत्र से पहले विपक्षी दल के नेता प्रताप बाजवा के बयान से एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है। दरअसल बाजवा का कहना है कि ‘आप’ के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं और पक्ष बदलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर चुनावों से पहले किए गए 1000 रुपये प्रति माह मान भत्ते के वादे को पूरा करने में देरी करने का आरोप लगाया। बाजवा का कहना है कि उनका इरादा सरकार को तोड़ने का नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार लगातार झूठ बोलकर पहले ही पंजाब के लोगों की नजरों से गिर चुकी है। विधानसभा का सत्र दिसंबर में ना बुलाए जाने को लेकर भी बाजवा ने सत्तारूढ़ पार्टी पर तीखा हमला किया।
उन्होंने कहा कि अब जबकि बजट सेशन बुलाना चाहिए था सरकार आज के सेशन को बुलाकर मात्र औपचारिकता निभा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी फ्रंटो पर सरकार फेल हो चुकी है। राज्य की अमन कानून की व्यवस्था तो पहले से ही चरमराई हुई थी अब वित्तीय व्यवस्था भी और चरमरा गई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के विधायक परगट सिंह ने चिंता जाहिर की कि राज्य सरकार लंबे सत्र करवाने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान को बदल देगी।
हालांकि इससे पहले प्रताप बाजवा और पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा द्वारा जारी बयान को लेकर दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद ‘आप’ के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और विधायकों के साथ दिल्ली के कपूरथला हाउस में बैठक हुई थी। ‘आप’ पार्टी का 10 साल सत्ता में रहने के बाद दिल्ली विधानसभा में इसका दबदबा खत्म हो गया है। भाजपा ने 48 सीटें जीती हैं, जबकि ‘आप’ ने 22 सीटें जीती हैं। विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के पूर्व बुलाई गई बैठक बुलाई गई। दूसरी ओर भाजपा पार्टी के पूर्व प्रधान अश्विनी शर्मा ने भी सरकार पर मुद्दों से भागने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी तो विधानसभा के सेशन को लंबा चलने की मांग करती रही थी लेकिन अब जब यह खुद सत्ता में है तो विधानसभा सत्र बुलाने से डरते हैं । लोगों के मुद्दों पर सार्थक बहस करने से सरकार बचती आ रही है। अश्विनी शर्मा ने भी आज के सत्र को मात्र अनौपचारिकता ही बताया। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से ₹2500 महिलाओं को देने संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले 3 सालों से पंजाब की महिलाओं को ₹1000 देने की बात यह नहीं करते।
उन्होंने कहा कि क्या आम आदमी पार्टी पंजाब में 3 सालों का बकाया महिलाओं को अदा करेगी । उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अपने हर वादे को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि यमुना की सफाई का काम शुरू हो चुका है। भाजपा पार्टी ने आरोप लगाया कि बैठक का मकसद मान को मुख्यमंत्री के पद से हटाना है। इसके साथ ही ‘आप’ ने कहा कि बैठक का एजेंडा पार्टी की कमियों का विश्लेषण करना था।