बठिंडाः बाबा फरीद इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम के दौरान 2 विद्यार्थियों के गुट आमने-सामने हो गए। जिसके बाद माहौल गरमा गया और यह झड़प खुनी झड़प में बदल गई। जिसके बाद 2 विद्यार्थी बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया। दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि बाबा फरीद यूनिवर्सिटी में प्रोग्राम था। इस दौरान विद्यार्थियों के गुट आमने-सामने हो गए। पूछताछ में एक जख्मी विद्यार्थी ने बताया कि लड़की को लेकर यह झगड़ा हुआ है। जिसमें 7 से 8 नौजवानों ने दूसरे विद्यार्थी पर हमला कर दिया। जिसमें 2 विद्यार्थी जख्मी हो गए है। जिनके सिर पर काफी चोटें लगी है। मैडीकल रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी भी तरह की फायरिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है। जांच जारी है उसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।