फगवाड़ाः कपूरथला जिले के अंतगर्त आते सतनामपुरा थाने की पुलिस ने घर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर छापामारी करके 2 महिलाओं और 2 पुरुषों को संदिग्ध परिस्थितियों में काबू कर और आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, सतनामपुरा थाने की पुलिस ने मुख्य अधिकारी हरदीप सिंह मान की देखरेख में फगवाड़ा के नांगल गांव के एक घर में छापा मारा तो पुलिस को इस घर से 2 जोड़े व कुछ आपतिजनक चीजें बरामद हुईं। पुलिस को इस मकान में जिस्मफिरोशी का धंधा करने की शिकायत मिली थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
इस पूरे मामले को लेकर जब मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल नंगल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में यह मकान एक एनआरआई का है जिसने इसे एक अप्रवासी महिला को मकान किराए पर दे रखा है और वह महिला इस मकान में बाहर से लड़के-लड़कियों को बुलाकर गलत काम करवा रही थी। उन्होंने कहा कि गांव में यह धंधा काफी समय से चर्चा में था जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
