मोगाः पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस समय-समय पर आभियान चला रही है।एसएसपी अजय गांधी की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे है। एक ओर जहां जिले में अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है। इसी कड़ी के तहत मोगा पुलिस ने अधिकारी गुरशरण सिंह की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ जिले के कस्बा धर्मकोट के अधीन पड़ते गांव नूर पुर हकीमा जिसे नशे का अड्डा माना जाता है वहां कासो अभियान चलाया।
गुरशरण सिंह ने बताया कि जिले का यह गांव नूरपुर हाकिमा नशे का गढ़ है। छापेमारी से पहले 15 घरों की लिस्ट तैयार की थी। जिसके बाद आज वह भारी पुलिस फोर्स के साथ यहां पहुंचे है। तैयार की लिस्ट के अलावा संदिग्ध अन्य घरों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी अभियान जारी है। शाम तक जिस किसी की भी गिरफ्तारी या कोई बरामदगी होती है उसकी पूरी जानकारी साझी की जाएगी।
