पठानकोटः बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है। इन लोगों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है ताकि इन पटाखों के साथ होने वाले सड़क हादसों को टाला जा सके, क्योंकि जब सड़क पर चलने के दौरान बुलेट चलाने वाले पटाखे बजाते है, तो कई बार दूसरे वाहन चालक डर के मारे गिर पड़ते हैं, जिससे उन्हें चोटें भी लगती हैं।
इस नुकसान के बारे में अच्छे से जानते हुए भी नई पीढ़ी नहीं रुक रही और अक्सर सड़क पर पटाखे बजाते हुए नजर आती है। इसे रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें डलहौजी रोड पर आर्य बॉयज स्कूल के बाहर बुलेट के पटाखे मारने वाले 7 मोटरसाइकिलों को जब्त कर उनके चालान काटे गए।
ट्रैफिक इंचार्ज ब्रह्म दत्त शर्मा ने बताया कि डलहौजी रोड से दुकानदारों द्वारा शिकायतें आ रही थीं कि आर्य स्कूल के बाहर कुछ नवयुवक बुलेट के पटाखे चला रहे हैं, जिससे राहगीर और दुकानदार परेशान हैं। जिसके चलते हमारी टीम मौके पर पहुंची और 7 बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त कर चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर युवक इस कारनामों से बाज नहीं आए तो पुलिस की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।