लुधियानाः सरहिंद नहर में Scorpio गिरने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात मजदूरों से भरी एक स्कॉर्पियो माछीवाड़ा के पास नहर में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह निवासी गांव अलीके, जिला बठिंडा के रूप में हुई है। वहीं घायल युवकों की पहचाल गुरलाल सिंह, पुष्पिंदर सिंह, बलकार सिंह, बलकार सिंह, जसविंदर सिंह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीके गांव के सभी निवासी खेतों में पाइप बिछाने का काम करते हैं। वह बठिंडा से रोपड़ जा रहे थे कि रात करीब 10 बजे सरहिंद नहर के पवात पुल के पास उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी असंतुलित होकर नहर में जा गिरी। स्कॉर्पियो कार के नहर में गिरते ही गाड़ी सवार सभी लोग बड़ी मुश्किल से शीशा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे और बचाव के लिए चिल्लाने लगे। चीख सुनकर वहां से गुजर रहे बहलोलपुर गांव के पूर्व सैनिक हरजिंदर सिंह रुक गए और नहर में गिरे मजदूरों को बचाने की कोशिश में जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रमुख इंस्पेक्टर हरविंदर सिंह और चौकी प्रभारी सुखविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने नहर में गिरे मजदूरों को बाहर निकाला। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया, जिनमें से एक व्यक्ति कुलविंदर सिंह की डूबने से मौत हो गई। चौकी प्रभारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि मृतक कुलविंदर सिंह का शव पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों को सौंप दिया गया है, जबकि घायलों में एक व्यक्ति पुष्पिंदर सिंह का इलाज चल रहा है और बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
