अमृतसरः थाना मोहकमपुरा अधीन आते इलाके में रसूलपुरा कलरां में जमीन को लेकर 2 पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान ने दूसरे पक्ष पर थाने में आकर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। एक पक्ष का कहना है कि उसने उक्त जगह किसी व्यक्ति से खरीदी थी, लेकिन दूसरी तरफ एक पंडित की ओर से इस जगह का नाजायज बयाना दिखाकर जगह पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जब उसने विरोध किया तो वह उससे झगड़ने लगा। आरोप लगाते कहा कि उक्त व्यक्ति की ओर से साथियों को भेजकर थाने में सरेआम गुंडागर्दी की गई है। उक्त व्यक्तियों ने निहंद सिहों का बाणा पहना हुआ था। जिसके बाद उन्होंने थाना मोहकमपुरा की पुलिस में शिकायत दी है।
दूसरी तरफ थाना मोहकमपुरा के पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें रसूलपुर कलरां में एक जमीनी झगड़े को लेकर शिकायत मिली है। जिसके बाद उनकी ओर से दोनों पक्षों से कागजात मंगवाए गए है। कागजों की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसकी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।