स्पोर्ट्सः भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों टीमें कटक के बाराबाती स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है। इसी सीरीज से प्लेइंग कॉम्बिनेशन तय करना होगा। पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को डेब्यू का मौका दिया। वहीं, विराट कोहली घुटने में सूजन की वजह से नहीं खेल सके थे।
हालांकि, मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा था कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। गिल ने कहा- ‘उनकी (कोहली) चोट गंभीर नहीं है। उन्होंने बुधवार को अच्छा अभ्यास किया था, लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वे निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे।
आपको बता दें, भारतीय टीम ने 2007 से कटक के बाराबाती स्टेडियम में 7 मैच खेले और सभी मैच जीते थे। टीम को यहां आखिरी हार 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। भारत फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत और इंग्लैंड के बीच 108 वनडे मैच हुए। इसमें भारत का पलड़ा भारी रहा। टीम ने 59 में इंग्लैंड को हराया, वहीं इंग्लिश टीम 44 मैच जीत सकी।