बरेलीः शादी के कुछ घंटों के बाद ही सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। ढाबे के पास खड़े ट्रक से दूल्हे की कार टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में मातम फैल गया। दूल्हा दोस्तों और रिश्तेदार के साथ बाजार से मिठाई लेने जा रहा था। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दूल्हे की मां बेहोश हो गई और दुल्हन बेसुध है। हादसे में दूल्हे के साथ कार में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया।
बरेली के ठाकुरद्वारा निवासी सतीश की शादी मीरगंज के गांव संग्रामपुर निवासी स्वाति के साथ गुरुवार को हुई थी। शुक्रवार सुबह सतीश दुल्हन को लेकर घर पहुंचा। शादी के बाद परिवार में खुशी का माहौल था। शुक्रवार रात करीब 11 बजे कुछ रिश्तेदारों को विदा करना था। उनके लिए मिठाई लाने के लिए सतीश अपने फुफेरे भाई सचिन (20), बहन के देवर विजनेश (25), दोस्त रोहित (20) और एक अन्य व्यक्ति के साथ कार से शहर जा रहा था। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास उनकी कार खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सतीश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बिजनेश, रोहित और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।