दौसाः नेशनल हाईवे 21 पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र में खेड़ली मोड़ पर बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया जिसके बाद अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। घटना में बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नेशनल हाईवे पर ट्रेलर हादसा, टक्कर के बाद लगी भीषण आग#AccidentNews #RoadSafety #HighwayAccident #BreakingNews #TrailerCrash
more info :https://t.co/z3coLJCQ4Y pic.twitter.com/F84azOzvMm— Encounter India (@Encounter_India) February 8, 2025
ट्रेलर में आग के चलते हाईवे पर एक तरफ का यातायात पूरी तरह थम गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम अभी ट्रेलर में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर ही रही थी कि इतने में आग ने ट्रेलर के पिछले हिस्सा को भी चपेट में ले लिया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। नेशनल हाईवे पर भी ट्रैफिक जाम होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रेलर में लगी आग बुझने के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से उसे हटवाकर और यातायात सुचारू करवाया। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।