पंचकूला: सेक्टर 10 के चौक के निकट एक सड़क हादसे मे नौजवान के मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक इस घटना मे बाइक स्वर दो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक के टायरों के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गई है और दूसरे के पैर में चोटें आई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को सेक्टर-6 अस्पताल मे इलाज के लिए दाखिल करवाया। जहां डाक्टरों ने जीरकपुर निवासी नारेंद्र को मृत घोिषत कर दिया। बाइक चालक जीरकपुर निवासी मोहित का इलाज जारी है।
घायल मोहित ने बताया कि वह मेडिसिन कंपनी अलडोरा में काम करता है। वीरवार की सुबह वह जीरकपुर से पंचकूला आया था। जैसे ही सेक्टर-9 और 10 के चौक पर पहूंचा, तो अचानक पीछे से आ रही आटो ने उसकी बाइक को साइड मारी । जिस कारण संतुलन बिगड़ गया और बाइक गिर गई। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक के टायरों के नीचे आने से नागेंद्र के शरीर का आधा हिस्सा दब गया।
राहगीरों और पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुँचाया। मृतक की पत्नी मीरा ने बताया कि दोपहर को लगभग 12 बजे उसे कॉल आया कि नागेंद्र का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। सेक्टर-5 की पुलिस थाना ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।