भीलवाड़ाः यहां एक भयानक सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ने रात करीब साढ़े 9 बजे बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार एक किशोर और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साएं लोगों ने कार में सवार युवक-युवतियों के नशे में होने का आरोप लगाते हुए कार पर पत्थर फेंके और जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

जानकारी मुताबिक, शहर के सुभाष नगर में कुंवाडा खान की ओर एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने रजिस्ट्री ऑफिस के पास सामने की ओर से आ रही बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार में सवार लोग मौके से भगा निकले। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने हादसे में घायल कुंवाडा खान निवासी कृष्ण उर्फ किशन (12) और ललित (19) को अस्पताल में भर्ती करवाया। ये दोनों अपने घर से गेहूं पिसवाने के लिए आटा चक्की पर गए थे और वापस घर लौट रहे थे इस दौरान हादसे का शिकार हो गए।
वहीं जब मौके पर मौजूद भीड़ को पता लगा कि कार चलाने वाले नशे में धुत थे तो उन्होंने गुस्से में कार पर पत्थर फेंके और जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू शुरू की। पुलिस ने कहा कि गाड़ी नंबर के आधार पर कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है।