जालंधरः यात्रियों के लिए खुशखबरी है। महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे ने 2 स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का फैसला किया है। इसके तहत आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 04613 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ के लिए 18 व 23 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से अलसुबह 3:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 4:25 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी के लिए 04614 फाफामऊ से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए 19 व 24 फरवरी को चलेगी। इसमें रेल फाफामऊ से शाम 19:30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन रात 22:00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
यह ट्रेन शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्मू तवी कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैट, लुधियाना, अंबाला छावनी, सहारनपुर, रुड़की, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
इसी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 04662 अमृतसर से फाफामऊ के लिए 20 फरवरी को अमृतसर से रात 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 19.00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04661 रेल 22 फरवरी को फाफामऊ से सुबत 6:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4:15 बजे अमृतसर पहुंचेगी।