फगवाड़ाः कपूरथला जिले के फगवाड़ा में मेयर पद को लेकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मेयर के चुनाव के लिए प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं। नगर निगम चुनाव के बाद आज मेयर सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुना जाना था। वहीं कांग्रेसी पार्षदों ने धरना लगा दिया। काफी देर हुए हंगामे के बाद बहुमत न साबित होने पर इसे स्थगित कर दिया गया है।
जिसके बाद पार्षदों का दफ्तर से बाहर आना शुरू हो गया है। नगर निगम मेयर पद का चुनाव स्थगित होने को लेकर कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि शहर की सरकार के हालात खराब हो गए। वहीं उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि लोगों को एक बार फिर से निराशा का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों पर 12 दिन में चुनाव तो हो सकते है, लेकिन अगले 12 दिनों में मेयर का ऐलान नहीं हो सकता।