ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन पांच मैच हुए और समाचार लिखे जाने तक दो मैच चले हुए थे। सांसद खेल महाकुंभ कुटलैहड़ के प्रभारी राजेन्द्र रिंकू ने बताया कि जसाना की टीम ने तनोह को 82 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। जसाना की टीम ने पहले खेलते हुए 162 रन बनाए तो तनोह टीम 82 रनों पर सिमट गई। बहीं रायंसरी तीन ने 99 तो चलोला टीम ने 76 रन बनाए और रायंसरी टीमे ने 23 रनों से जीत अर्जित की। तीसरे मैच में चताडा टीम ने 103 तो वरनोह टीम 92 रनों पर सिमट गई। चौथे मुकाबले में समूर टीम ने 83 रन बनाए और जवाब में बटूही टीम ने 84 रन बनाकर विजय पाई। पांचवे मैच में शहीद बृजेश 11 धुंधला टीम ने पहले खेलते मुकाबला 140 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। और जवाब में मंदली टीम 120 रनों पर सिमट गई, जसाना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी लेते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जसाना ने निर्धारित ओवरों में 162 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तनोह की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जसाना के गेंदबाजों ने तनोह के बल्लेबाजों पर शुरू से ही दबाव बनाए रखा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।