बठिंडाः शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) आज दल खालसा के साथ मिलकर सिख मुद्दों को लेकर मानसा और गुरदासपुर में विरोध मार्च निकाला जाना था। वहीं मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले ही पुलिस द्वारा मान दल के पीसीए सदस्य एवं जिला अध्यक्ष परमिंदर सिंह बालियांवाली को बठिंडा पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। हालांकि दूसरी ओर जालंधर में दल खालसा और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की ओर से इस विरोध को लेकर इकट्ठे होने के लिए कहा गया है।
उनका कहना है कि जालंधर पुलिस द्वारा ऐसा कुछ नहीं हुआ। लेकिन बठिंडा में दर्जन भर नेताओं और सदस्यों को घरों में नजरबंद किया गया है। जिनमें से कंवर पाल सिंह, हरदीप सिंह मेहराज (उपाध्यक्ष दल खालसा), दिलबाग सिंह (गुरदासपुर जिला जत्थेदार), राजविंदर सिंह (जिला जत्थेदार मानसा), गुरविंदर सिंह बिठंडा, गुरप्रीत सिंह खुड्डा प्रमुख शामिल हैं।