बठिंडा: शहर में Inter-University Kabaddi Championship मैच के दौरान हंगामा होने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, कबड्डी चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां मारनी शुरू कर दी। बताया जा रहा हैकि यह टूर्नामेंट गुरु काशी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटर-यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप 2024-2025 के दौरान बिहार और तमिलनाडु की महिला टीमों के बीच खेला जा रहा था।
Punjab News: Inter-University Kabaddi Championship मैच में हुआ विवाद, चली कुर्सियां, वीडियो वायरल #PunjabNews #InterUniversityKabaddiChampionship pic.twitter.com/zZu28icRN5
— Encounter India (@Encounter_India) January 25, 2025
इस टूर्नामेंट मैच के दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहसबाजी के बाद कुर्सियां चल गईं। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में खिलाड़ियों को कुछ लोगों से झगड़ते हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि सीनीयर लोगों द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश भी की गई। जिसके बाद देखते ही देखते एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। वहीं स्पीकर पर अनाउंसमेंट भी की गई कि हुड़दंग मचाने वाले बच्चों को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन उसके बावजूद कबड्डी का मैदान जंग का मैदान बन गया।