लुधियानाः थाना मोती नगर क्षेत्र के अधीन एमआइजी फ्लैट्स में 3 बाइक पर सवार युवकों ने एक व्यक्ति के घर पर जाकर हमला करने की कोशिश की। इस दौरान जब व्यक्ति घर से बाहर नहीं आया तो बेखौफ बाइक सवार हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी कार की तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि घटना को लेकर वह 3 दिन से पुलिस से इंसाफ का गुहार लगाता हुआ थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही।
पीड़ित सुखविंदर सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले देर रात को हमलावरों ने घर के अंदर घुसने की भी कोशिश की, लेकिन लोहे का दरवाजा लगा होने की वजह से वह अंदर नहीं आ पाए। इस दौरान उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। जिसके बाद शोर शराबा सुनकर अन्य पड़ोसी भी जाग उठे। फिर लोगों को इकट्ठा देखकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि हमलावर कौन है और किस वजह से उन्होंने उनके घर पर हमला करने की कोशिश की। वहीं कार को आग लगने के दौरान आसपास पड़ोसियों ने मिलकर आग को बुझाया। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि घटना के तुरंत बाद रात 12:00 बजे पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। उसके वह लगातार थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस द्वारा पर्चा दर्ज नहीं किया जा रहा।