जालंधर, ENS: शहर में जाने माने आप नेता का देहांत होने से चारों तरफ शोक की लहर पनप गई है। मिली जानकारी अनुसार जालंधर में आप नेता का अचानक देहांत हो गया है। जालंधर के एससी विंग के जिला प्रधान हंस राज राणा के अचानक देहांत से पार्टी वर्करों में भी सदमा है। हंस राज राणा की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। वहीं हंसराज की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है तथा परिवार भी गहरे सदमें में है।
